Dhanbad News : भौंरा में व्यवसायी के घर चोरी मामले में रिमांड पर लिया गया मुख्य आरोपी

Dhanbad News : भौंरा में व्यवसायी के घर चोरी मामले में रिमांड पर लिया गया मुख्य आरोपी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 13, 2025 1:43 AM

Dhanbad News : भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा ऊपर बाजार मारवाड़ी पट्टी निवासी व्यवसायी स्व. पवन अग्रवाल उर्फ टुन्नू अग्रवाल के बंद घर में 17 जून को ताला तोड़ कर पांच लाख की संपत्ति चोरी कर लिये जाने के मामले में भौंरा ओपी पुलिस ने शुक्रवार को कांड के मुख्य आरोपी रौनिक यादव को रिमांड पर लिया. पुलिस के समक्ष रौनिक ने घटना में संलिप्तता स्वीकारी. पुलिस ने चोरी का सामान बिक्री कर उससे खरीदा गया एक एप्पल का मोबाइल उसकी निशानदेही पर बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को पुन: जेल भेज दिया. बताते चलें कि घटना के बाद भौंरा पुलिस की दबिश बढ़ने पर रौनिक यादव ने धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस पूर्व में इस कांड में संलिप्त शहनवाज व एक स्थानीय ज्वेलरी शॉप दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है