Dhanbad News : इंस्टाग्राम पर प्रेम, फिर विवाह और दोनों पक्ष की महिलाओं में झोंटा-झोंटी

Dhanbad News : इंस्टाग्राम पर प्रेम, फिर विवाह और दोनों पक्ष की महिलाओं में झोंटा-झोंटी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 28, 2025 1:39 AM

Dhanbad News : टुंडी थाना में प्रेम विवाह के बाद लड़का और लड़की पक्ष में जमकर झोंटा-झोटी हुई. बीच-बचाव करने के दौरान थाना के एक पदाधिकारी को भी मामूली चोट लगी. बताया जाता है कि टुंडी की एक युवती का धनबाद के सरायढेला टीवी सेंटर कॉलोनी के एक युवक से इंस्टाग्राम के मध्यम से संपर्क बढ़ा और प्रेम हो गया था. उसके बाद दोनों कुछ माह पूर्व घर से भाग गये. उसके बाद लड़की के पिता ने टुंडी थाना में अपहरण का आरोप उक्त युवक पर लगाया. फिर पुलिसिया दबाव में दोनों को रांची से पकड़ कर सरायढेला पुलिस ले आयी और टुंडी पुलिस को सौंप दिया था. बाद में दोनों के परिजनों की सहमति से उन दोनों की मंदिर में शादी करा दी गयी थी. छह माह तक सब ठीक चला. इस अंतरजातीय विवाह के कुछ दिनों बाद विवाद होना शुरू हुआ. लड़की के साथ लड़का भी टुंडी आ गया. उसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का के घर वालों से किसी मुद्दे को लेकर बात की. उसी दौरान कहासुनी हो गयी, तो बुधवार को लड़के की तीन बहनें टुंडी आयीं तो विवाद और बढ़ गया. फिर मामला थाना पहुंच गया. पुलिस ने युवती पक्ष को भी थाना बुलाया. लेकिन, दोनों पक्षों की महिलाएं थाना में ही भिड़ गयीं. लड़के की एक बहन ने टुंडी पुलिस को लिखित देकर मारपीट का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है