Dhanbad News: लोडिंग मजदूरों ने बीजीआर में किया प्रदर्शन
Dhanbad News: कुइयां डंप-2 में कोयला के अभाव में दर्जनों मजदूर हो गये हैं बेरोजगार
Dhanbad News: झरिया के कुइयां कोल डंप 2 के असंगठित मजदूरों ने रोजगार की मांग को लेकर सोमवार को बीजीआर व्यू प्वाइंट के समीप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद मजदूर धरना पर बैठ गये. इससे परियोजना से कोयले की ढुलाई बाधित हो गयी. सूचना पाकर पीओ देवेंद्र कुमार सिंह व प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह पहुंचे. अधिकारियों ने मजदूरों से वार्ता की. प्रबंधन ने 15 दिनों के अंदर डंप में कोयला गिराकर ट्रक लोडिंग शुरू कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना समाप्त हुआ.
तीन घंटे बाधित रही ट्रांसपोर्टिंग
धरना के दौरान करीब तीन घंटे ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित रही. बीसीकेयू नेता पूर्व मुखिया संजय महतो व मुकेश महतो ने कहा कि प्रबंधन वादा खिलाफी कर रहा है. छह महीना से अधिक समय हो गया, डंप टू के मजदूरों को ट्रक लोडिंग के लिए कोयला नहीं मिल रहा है. जबकि डंप वन के मजदूर कोयला लोडिंग कर रहे हैं. यह कहां का न्याय है. डिपार्टमेंटल कोयला भी डंप टू में नहीं गिराया जा रहा है. इसके कारण मजदूर भुखमरी के गार पर हैं. विवश होकर आंदोलन करना पड़ा. प्रदर्शन में नाथू महतो, रवि दे, गानी देवी, शकुंतला देवी, अनु देवी, समीर पाल, हरदेव, झुमरा सहित अन्य थे. इस संबंध में पीओ देवेंद्र सिंह ने कहा कि तत्काल आउटसोर्सिंग का कोयला डंप टू में गिरा दिया गया है. 15 दिनों के अंदर अलॉटमेंट आ जायेगा. तब असंगठित मजदूरों को रोजगार मिलेगा. डिपार्टमेंटल कोयला गिराने के सवाल पर उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
