Dhanbad News: गंगा दामोदर एक्सप्रेस से अवैध शराब बरामद

आरपीएफ टीम ने ट्रेन संख्या 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस के जनरल कोच में जांच के दौरान 24 बोतल अवैध शराब बरामद किया है.

By ASHOK KUMAR | April 23, 2025 2:22 AM

धनबाद.

आरपीएफ टीम ने ट्रेन संख्या 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस के जनरल कोच में जांच के दौरान 24 बोतल अवैध शराब बरामद किया है. पोस्ट स्तर पर गठित टास्क टीम ने एएसआइ जीबलाल राम के नेतृत्व में गश्त के दौरान बरामद अवैध शराब को पोस्ट ले आयी. यह शराब लेकर कौन जा रहा था इसकी पहचान की जा रही है. सोमवार की रात ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर लगाया गया था. इस दौरान जनरल कोच में हरे रंग के बड़े बैग में शराब की बोतलें मिली थी. संभवत: यह शराब बिहार ले जायी जा रही थी. इसकी अनुमानित कीमत 9930 रुपये है. मंगलवार को आगे की प्रक्रिया पूरी कर जब्त शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है