Dhanbad News : महुदा इंटर कॉलेज के के व्याख्याता व द्वारपाल बर्खास्त

Dhanbad News : महुदा इंटर कॉलेज के के व्याख्याता व द्वारपाल बर्खास्त

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 11, 2025 7:01 PM

Dhanbad News : महुदा इंटर महाविद्यालय, महुदा के अस्थायी व्याख्याता (मनोविज्ञान विभाग) प्रो.सुरेश कुमार रजक व वहां के द्वारपाल गौतम कुमार महतो को उनकी सेवा कार्य से बर्खास्त कर दिया गया है. यह निर्णय कॉलेज की शासी निकाय के अध्यक्ष सह बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो की अध्यक्षता में उनके चिटाही स्थित कार्यालय में 17 सितंबर को आयोजित बैठक में लिया गया. इससे संबंधित कार्यालय आदेश भी उक्त दोनों के नाम से निकाल दिया गया है. कार्यालय आदेश में उक्त दोनों पर कॉलेज का अनुशासन भंग करने की बात बतायी गयी है. कॉलेज के सचिव दीपनारायण शर्मा द्वारा यह भी बताया गया है कि 21 जून 2025 को प्रो सुरेश कुमार रजक व द्वारपाल गौतम कुमार महतो ने बिना अनुमति के सचिव कक्ष में प्रवेश कर ऊंची आवाज में गाली गलौज किया था. प्रो.सुरेश के कहने पर गौतम ने उनके साथ मारपीट भी की थी. उसी दिन उक्त दोनों को निलंबित किया गया. अध्यक्ष ने मौखिक रूप से आपसी समझौता कर महाविद्यालय का कार्य सुचारू रूप से चलाने का निर्देश देते हुए अपनी ओर से एक प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है