Dhanbad News : नयी कार रेनॉल्ट ट्राइबर की लांचिंग

नयी कार ट्राइबर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह कार 35 से अधिक अपडेट्स के साथ आयी है.

By Hiralal Pandey | August 16, 2025 7:06 PM

फोटो है.

बरवाअड्डा.

जीटी रोड पंडुकी-बरवाअड्डा स्थित रेनॉल्ट शोरूम में शनिवार को नयी कार रेनॉल्ट ट्राइबर की लांचिंग रेनॉल्ट इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग फ्रांसिस्को हिडाल्गो व मैनेजिंग डारेक्टर वेंकटराम मामिलापल्ले व शोरूम के संचालक अनिमेष सांवरिया ने संयुक्त रूप से किया. श्री हिडाल्गो ने बताया कि नयी कार ट्राइबर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह कार 35 से अधिक अपडेट्स के साथ आयी है. कार में एक बोल्ड नया ग्रील, स्कल्प्ड हुड, नया डिजाइन किया गया बम्पर, इंटीग्रेटेड एलइडी, उन्नत इलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स लगी हुई है. बॉडी कलर भी नया है. आठ इंच डिस्प्लेलिंक टचस्क्रीन के साथ 182 एमएम ग्राउंड क्लीरेंस, नया हुड, नया डैशबोर्ड व नया इंटीरियर गाड़ी को नया व आधुनिक लुक देता है. मौके पर महेंद्र सेठ, आकाश महतो, आबास सिन्हा, विवेक वर्मा आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है