डीवीसी मैथन प्रबंधन ने चलाया स्वच्छता अभियान

डीवीसी मैथन प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पखवारा के तहत गुरुवार को याच क्लब के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:03 AM

मैथन.

डीवीसी मैथन प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पखवारा के तहत गुरुवार को याच क्लब के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया. परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे के नेतृत्व में कर्मियों ने साफ-सफाई की. इस दौरान श्री दूबे ने स्वच्छता व श्रमदान पर प्रकाश डाला. मौके पर संजीत कुमार सिन्हा, वरिष्ठ महाप्रबंधक सिविल वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजीव कुमार श्रीवास्तव, विप्लब सरकार, उप महाप्रबंधक (हाइडल), डॉ संघ मित्रा नंदी, बी कुजूर, लोमश कुमार, पार्थो दास, पार्थ सारथी मुखर्जी, पिंकी, शंकर झा, प्रकाश कुमार, वंदन कुमार, अशोक कुमार कर्मकार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version