Dhanbad News : कुसमाटांड़ में ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी

Dhanbad News : कुसमाटांड़ में ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 14, 2025 7:07 PM

Dhanbad News : कुसमाटांड़ बाजार में सोमवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर राहुल ज्वेलर्स से लाखों के सामान चुरा लिये. घटना की खबर पाकर आसपास के लोग दुकान पहुंचे और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी पहुंची. बताया जाता है कि राहुल सोनार सोमवार की रात 8:00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया. मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे जब दुकान आया, तो दुकान के अंदर का दृश्य देख वह चकित रह गया. दुकान के पीछे की दीवार पर सेंध मारा गया था. दुकान के अंदर अलमारी एवं अन्य सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने इस दौरान दुकान में रखे सोना-चांदी के लाखों के सामान चोरी कर ले गये. इसकी सूचना बलियापुर थाना पुलिस को देने के बाद एसआइ अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थाना के एसआइ श्री कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में दुकान के पीछे रास्ते में चांदी की एक चेन बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि चोरों तक पहुंचने के लिए फोरेंसिक टीम की सहायता ली जा रही है. फोरेंसिक टीम इसकी जांच में जुटी है. वहीं पुलिस भी वहां तैनात है. दुकानदार राहुल सोनार ने कहा कि फिलहाल चोरी गये सामानों का मिलान नहीं किया गया है, लेकिन लाखों में होगा. सामानों का मिलान के बाद ही इस संबंध में थाना को शिकायत की जायेगी. फिलहाल सेंधमारी की घटना के बाद दुकानदारों में भय का माहौल है. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है