Dhanbad News: श्रम संगठनों ने किया प्रदर्शन, जलायीं प्रतियां

Dhanbad News: लेबर कोड का बीसीसीएल व इसीएल की कोलियरियों में विरोध

By OM PRAKASH RAWANI | November 27, 2025 2:02 AM

Dhanbad News: लेबर कोड. बीसीसीएल व इसीएल की कोलियरियों में विरोध

Dhanbad News: विभिन्न श्रम संगठनों ने केंद्र द्वारा लागू की गयी चार लेबर कोड के विरोध में बीसीसीएल और इसीएल के एरिया कार्यालयों व कोलियरियों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. नये श्रम कानून की प्रतियां जला कर नाराजगी जतायी. सरकार से अविलंब लेबर कोड वापस लेने की मांग की. इसीएल मुगमा क्षेत्र के सभी कोलियरियों में श्रम संगठनों ने केंद्र सरकार पुतला दहन किया. लेबर कोड की प्रतियां जलायीं. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव आगम राम ने कहा कि किसी कीमत पर लेबर कोड बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदर्शन में बीसीकेयू के रामजी यादव, अमित मुखर्जी, मागन बाउरी, मो अख्तर, दिलीप सिंह, विनय सिंह, कमल बाउरी, दीपक सिंह, लालू ओझा, खोखन रविदास, संजय सिंह, शुभम विश्वकर्मा, रामानंद राजभर, सनोज चौहान, तारकनाथ रविदास, हरेन्द्र शर्मा, मुन्ना लाल, शंकर महतो, समीर मरांडी, परेश सोरेन, बामापद बाउरी, उपेंद्र महतो, काजल गोराई, उत्तम कर सहित दर्जनों शामिल थे.

लखीमाता कोलियरी में लेबर कोड की प्रतियां जलायीं

जेबीसीसीआइ सदस्य सुजीत भट्चार्जी ने कहा कि मजदूरों ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया. मौके पर गणेश धर, जगदीश शर्मा, कार्तिक दत्ता, संजय पालित, लक्खी सोरेन, शशि तिवारी, तारापदो गोप, जयदेव पात्रो, परेश माजी, राजेश कुमार, रवि गोप, पवन माजी, बाप्पी गोप, अरूण सिंह, नरेन्द्र शर्मा, मुक्तार अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है