Dhanbad News : हर क्षेत्र में विकास कर रहा है झारखंड : मथुरा प्रसाद महतो

Dhanbad News : हर क्षेत्र में विकास कर रहा है झारखंड : मथुरा प्रसाद महतो

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 11, 2025 4:37 PM

Dhanbad News : बिहार व झारखंड में क्या अंतर है, जिसने अविभाजित बिहार के दौर को देखा है, वह बखूबी जानता है. उक्त बातें राज्य निर्माण की रजत जयंती पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कही. विधायक ने कहा कि हमारा राज्य सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति पर है. उन्होंने राज्य की सभ्यता-संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान, जल-जंगल व जमीन को को संरक्षित व सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया. इस दौरान मनरेगा में बेहतर कार्य करने वाले मेट, रोजगार सेवक, मजदूरों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमुख आनंद, बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, सीओ नीलू टुडू, उपप्रमुख हेमलाल महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, पंसस निरंजन मंडल, रामचंद्र ठाकुर, संजय सिंह, सोहन महतो, जगदीश महतो, बालकिशुन रजवार, ललित दास, भृगु महतो, बीपीओ तनुजा परवीन, साकेत सिन्हा, दीपक कुमार रवानी, केशव कुमार, गंगाधर महतो, समरेश राणा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है