Dhanbad News: साढ़े तीन लाख की साइबर ठगी में झरिया का युवक गिरफ्तार

Dhanbad News: छत्तीसगढ़ पुलिस ने झरिया से दबोचा, मोबाइल जब्त

By OM PRAKASH RAWANI | March 27, 2025 1:41 AM

छत्तीसगढ़ पुलिस ने झरिया पुलिस के सहयोग से दबोचा, मोबाइल जब्त

Dhanbad News: साढ़े तीन लाख की साइबर ठगी मामले में छत्तीसगढ़ के सिटी कोतवाली बलौदा बाज़ार थाना की पुलिस बुधवार को झरिया थाना पहुंची. छत्तीसगढ़ पुलिस ने झरिया पुलिस के सहयोग से आरोपी झरिया चौथाई कुल्ही निवासी भोला सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. भोला के मोबाइल नंबर से छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति से साढ़े तीन लाख की ठगी की गयी थी. इस संबंध में एक माह पूर्व मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने भोला के पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद कर लिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी रेवा राम साहू ने भोला को धनबाद न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने की तैयारी में है.

झरिया पुलिस ने फरार वारंटी को भेजा जेल

झरिया पुलिस ने नई दुनिया में बुधवार को छापेमारी कर पुराने वारंटी सुनील कुमार रावत को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. इस संबंध में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है