Dhanbad News: सड़क दुर्घटना में झरिया के फल विक्रेता की मौत
Dhanbad News: बरवाअड्डा जीटी रोड पर किसान चौक के पास हुई घटना
Dhanbad News: बरवाअड्डा जीटी रोड पर किसान चौक के पास हुई घटना Dhanbad News: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड किसान चौक के पास बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट आने से झरिया निवासी फल विक्रेता सुरेश साव (50) की मौत हो गयी. सूचना पाकर पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. बताया जाता है कि सुरेश साव अपनी ससुराल साबलपुर में रहता था. बुधवार को वह फल खरीदने कृषि बाजार जा रहा था. इसी दौरान किसान चौक के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया. लोगों ने बताया कि चारपहिया वाहन ने सुरेश साव को दो बार धक्का मारा. फिर घसीटकर कुछ दूर ले गया. इससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद अज्ञात वाहन गोविंदपुर की ओर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
