Dhanbad News : जनमित्र संस्था ने मनायी प्रेमचंद जयंती
Dhanbad News : जनमित्र संस्था ने मनायी प्रेमचंद जयंती
Dhanbad News : सामाजिक संस्था जनमित्र चिरकुंडा द्वारा गुरुवार को तालडांगा स्थित माले कार्यालय में प्रेमचंद जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया.संचालन गिरजेश्वर प्रसाद ने किया. जेएनयू के छात्र डॉ अभय कुमार ने कहा कि प्रेमचंद की लेखनी में प्रगतिशीलता है. अन्य वक्ताओं ने भी जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि आज के परिपेक्ष्य में भी उनकी रचनाएं प्रासंगिक हैं. मौके पर बिजेंद्र कुमार सिंह, पत्रकार विकास कुमार शर्मा, सिने कलाकार उमर फारूक, रवींद्र कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, नागेंद्र कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, प्रदीप सुमन, सतेंद्र महतो, अमरेश चक्रवर्ती, अभय सिंह, भोला महतो, अरुण कुमार, मनोरंजन मल्लिक, मुन्ना यादव, रविरंजन सिंह, जयंतो दास, तपन मल्लिक, रामनारायण मेहता, देवाशीष कांजीलाल, चंद्रशेखर आर्य, राजू राय सहित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
