Dhanbad News : कोयला उपलब्ध नहीं किये पर जमुनिया कोलडंप के मजदूरों में आक्रोश
Dhanbad News : कोयला उपलब्ध नहीं किये पर जमुनिया कोलडंप के मजदूरों में आक्रोश
Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया कोलडंप में डीओ धारक एवं मजदूरों की बैठक झारखंडी रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रबंधन द्वारा कोलडंप में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध नहीं कराये जाने पर मजदूरों ने आक्रोश जताया. डीओ धारकों का कहना है कि पांच हजार टन आरओएम कोयला का डीओ विभिन्न डीओ धारकों द्वारा लगाया गया है. लेकिन प्रबंधन द्वारा कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उसके चलते 10-15 दिनों से ट्रक लाइन में खड़े हैं. प्रबंधन यहां कोयला रोड सेल में देने की बजाय सीधे एमपीएल भेज रहा है. उसके चलते कोयला आवंटन नहीं हो पा रहा है. गाड़ी नहीं लगने से मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. मजदूरों ने प्रबंधन से एमपीएल में कोयला सप्लाई कम कर जमुनिया कोलडंप में गिराने की मांग की है. मजदूरों ने कहा कि अगर प्रबंधन ने मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो एमपीएल का कोयला बंद करने के लिए मजदूर आंदोलन पर उतरने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर बलदेव वर्मा, विजय चौहान, पूजा देवी, प्रदीप रजक, विजय भुइयां, हरि गोप, बुधु भुइयां, शीतली देवी, लीला देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
