Dhanbad News: गया पुल में जाम बना परेशानी का सबब

धनबाद शहर की लाइफलाइन माने जानेवाली गया पुल अंडरपास की सड़क जर्जर हो चुकी है. यहां रोज जाम लग रहा है. ऐसे में पांच मिनट का सफर तय करने में 50 मिनट तक का समय लग जा रहा है.

By ASHOK KUMAR | July 16, 2025 2:19 AM

धनबाद .

धनबाद शहर की लाइफलाइन माने जानेवाली गया पुल अंडरपास की सड़क जर्जर हो चुकी है. रांची, बोकारो जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले इस संपर्क मार्ग की हालत इतनी खराब हो गयी है कि यहां से गुजरना हर दिन परेशानी का सबब बन गया है. श्रमिक चौक से बिरसा चौक तक मात्र 1.4 किमी की दूरी अब पांच मिनट की जगह पूरे 50 मिनट में तय हो रही है. वजह, अंडरपास के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे, जो हर गुजरते वाहन को धीमा कर देते हैं.

हर साल ‘मरहम’, फिर भी जख्म जस का तस

गया पुल की मरम्मत हर साल होती है, लाखों रुपये खर्च होते हैं. लेकिन, नतीजा ढाक के तीन पात. गड्ढों को सिर्फ बिल्डिंग मटेरियल डालकर भरा जा रहा है, जिससे वे दोबारा उभर आते हैं. विभाग की यह ‘खानापूर्ति’ शहरवासियों के लिए दर्दनाक सफर बन चुका है.

सुबह-शाम लगता है लंबा जाम

रोजाना सुबह 9 से 11 और शाम 4 से 6 बजे के बीच गया पुल अंडरपास पर भीषण ट्रैफिक जाम लगा रहता है. स्कूल खुलने के बाद स्थिति और भी बिगड़ने वाली है. अब तक सड़क सुरक्षा समिति की पांच बैठकों में गया पुल का मुद्दा उठा, लेकिन एक भी ठोस फैसला नहीं हुआ.

आरसीडी पर सवाल

हाल के दिनों में हुई भारी बारिश ने अंडरपास को और भी बदतर बना दिया है. लेकिन, आरसीडी (पथ निर्माण विभाग) अब तक मरम्मत के लिए आगे नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है