Dhanbad News : चांदमारी में कर्मियों को बंधक बना कर लौह सामग्री लूटी, तीन पकड़ाये

Dhanbad News : चांदमारी में कर्मियों को बंधक बना कर लौह सामग्री लूटी, तीन पकड़ाये

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 8, 2025 12:50 AM

Dhanbad News : चांदमारी कोलियरी की 3/4 पिट इंक्लाइन में बुधवार की देर रात अपराधियों ने ओवरमैन सहित तीन कर्मियों की हथियार के बल पर बंधक बना कर लगभग पांच टन लौह सामग्री सहित 15 हजार के टूल्स लूट लिये. सूचना पर दो दर्जन से अधिक बीसीसीएलकर्मी वहां जुटे और खदेड़ कर छोटू पासवान नामक एक अपराधी को पकड़ लिया. सूचना पर सीआइएसएफ व धनसार पुलिस पहुंची और पकड़े गये छोटू पासवान की निशानदेही पर विशाल मंडल व निशाल मंडल नामक दो युवकों को चांदमारी कांटा घर के समीप से पकड़ा. पकड़े गये अपराधी चांंदमारी श्रीराम नगर के निवासी हैं. उनके घर के पास से पुलिस ने एक टन लोहा जब्त किया, जबकि तीन टन लोहा लेकर अपराधियों के अन्य साथी लेकर फरार हो गये. इधर, घटना से आक्रोशित कर्मियों ने जमसं के बैनर तले कार्य का बहिष्कार कर दिया. इससे चांंदमारी के बीस हजार आबादी वाले क्षेत्र में बिजली व पानी आपूर्ति ठप हो गयी. कर्मियों ने सुरक्षा की मांग की है. अपराधियों ने ओवरमैन संजय सिंह, कर्मी अशोकनाथ अहिर व धर्मेंद्र कुमार की पिटाई करते हुए बंधक बना लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है