IRCTC/Indian Railways : रेल यात्रियों को सफर में होगी आसानी, गोरखपुर-हटिया के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways : धनबाद : रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 05028/05027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 20 से लेकर एक दिसंबर के बीच चलाने की घोषणा की है. ट्रेन अप व डाउन में कुल 11 ट्रिप चलायी जायेगी. आपको बता दें कि 20 नवंबर को महापर्व छठ का पहला अर्घ है. रेलवे सूत्रों की मानें तो अब इस ट्रेन का परिचालन नियमित कर दिया जायेगा. इस ट्रेन में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के नौ कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के चार कोच, वातानुकूलित 3-टियर के दो कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2020 5:09 AM

IRCTC/Indian Railways : धनबाद : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 05028/05027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 20 से लेकर एक दिसंबर के बीच चलाने की घोषणा की है. ट्रेन अप व डाउन में कुल 11 ट्रिप चलायी जायेगी. आपको बता दें कि 20 नवंबर को महापर्व छठ का पहला अर्घ है. रेलवे सूत्रों की मानें तो अब इस ट्रेन का परिचालन नियमित कर दिया जायेगा. इस ट्रेन में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के नौ कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के चार कोच, वातानुकूलित 3-टियर के दो कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

20 नवंबर से ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 7.25 खुलेगी और उसके बाद चौरी चौरा, गौरी बाजार स्टेशन, देवरिया सदर, भटनी, भटपररानी, मैरवा, सीवान, दुरांधा, एकमा, छपरा, डिगवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, गरौल, मुजफ्फरपुर, ढोली, खुदीराम बी पूसा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बछवारा, बरौनी, हाथीदह, लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, चितरंजन, कुमारधुबी, और धनबाद में रात 2.43 बजे आयेगी. इसके बाद कतरासगढ़ प्रस्थान सुबह 3.14, चंद्रपुरा प्रस्थान सुबह 4.30, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 5.10, कोटशीला, झालदा, मुरी होते हुए , रांची सुबह 7.55 एवं हटिया आगमन सुबह 8.10 बजे होगा पहुंचेगी.

Also Read: Chhath Puja 2020, Jharkhand LIVE : नहाय खाय के साथ महापर्व छठ आज से शुरू

ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से एक दिसंबर तक कुल 11 ट्रिप चलेगी. हटिया शाम 4.50 बजे खुलेगी. इसके बाद रांची शाम 5.15 होते हुए उसी रास्ते बोकारो स्टील सिटी शाम 7.50, चंद्रपुरा 8.25, कतरासगढ़ प्रस्थान रात 9.02, धनबाद रात 10.05 बजे पहुंचेगी और उसके बाद शाम 5.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों का तांडव, प्राइवेट कंपनी के मुंशी की गोली मारकर की हत्या, ट्रैक्टर को बम से उड़ाया

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version