IRCTC/Indian Railways : धनबाद से दिल्ली का सफर होगा आसान, नंदन कानन एवं नीलांचल एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी

IRCTC/Indian Railways : धनबाद : कोरोना महामारी को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन में ट्रेनों की रफ्तार थम सी गयी थी. अब धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर उतारने की कवायद की जा रही है. रेलवे बोर्ड ने पुरी से आनंद विहार के बीच चलने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति दे दी है. इससे धनबाद से दिल्ली का सफर करना आसान हो जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2020 10:57 AM

IRCTC/Indian Railways : धनबाद : कोरोना महामारी को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन में ट्रेनों की रफ्तार थम सी गयी थी. अब धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर उतारने की कवायद की जा रही है. रेलवे बोर्ड ने पुरी से आनंद विहार के बीच चलने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति दे दी है. इससे धनबाद से दिल्ली का सफर करना आसान हो जायेगा.

पुरी से आनंद विहार के बीच चलने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस सात अक्टूबर से चलेगी. पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस को भी रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गयी है. ये ट्रेन नौ अक्टूबर से चलेगी. इन दोनों ट्रेनों के परिचालन होने से ओडिशा और नई दिल्ली के बीच में ठहराव वाले स्टेशन के यात्रियों को राहत मिलेगी. आपको बता दें कि धनबाद के गोमो स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों का ठहराव है. अब धनबाद से दिल्ली का सफर आसान हो जायेगा.

02815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस- सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार

02816 आनंद विहार- पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस- सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार

02875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस- मंगलवार, शुक्रवार व रविवार

02876 आनंद विहार- पुरी नीलांचल एक्सप्रेस- मंगलवार, शुक्रवार व रविवार

Also Read: IRCTC/Indian Railways : कोरोना काल में नौकरी दे रहा रेलवे, पढ़िए क्या मिलेंगी सुविधाएं ?

शक्तिपुंज एक्सप्रेस भी सात अक्टूबर से चलेगी. डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग गुरुवार से ही शुरू हो गयी है. हावड़ा से 10 अक्टूबर से खुलने वाली ट्रेन की बुकिंग शनिवार से शुरू हुई. धनबाद से फिरोजपुर जानेवाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) सात से 12 अक्टूबर तक बदले हुए रास्ते से चलेगी. इस ट्रेन को वाराणसी से सुल्तानपुर के बजाय पुराने रूट जौनपुर, अयोध्या व फैजाबाद होकर चलाया जायेगा.

Also Read: Driving Licence Updates : ड्राइविंग लाइसेंस बनवानेवालों के लिए खुशखबरी, कोरोना के साये में ऐसे होगा ड्राइविंग टेस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version