Dhanbad News : अंकुर बायोकेम के मालिक से 15 करोड़ रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस जांच जारी
Dhanbad News : अंकुर बायोकेम के मालिक से 15 करोड़ रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस जांच जारी
Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया डुभी स्थित अंकुर बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक महेंद्र शर्मा को प्रिंस खान के गुर्गों द्वारा 15 करोड रुपये रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर जान से मार देने का धमकी के बाद क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में दहशत व्याप्त है. सूत्रों के अनुसार एक महीना पहले भी निरसा बाजार के आभूषण कारोबारी से प्रिंस खान का नाम लेकर मेजर खान ने 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. भुक्तभोगी ने इस मामले में निरसा थाना प्रभारी एवं एसएसपी से मिलकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी. उस समय पुलिस ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी. यह दुकानदार भी पश्चिम बंगाल का था. इधर, पुलिस इस मामले में पूर्ण रूप से गोपनीयता बरत रही है. थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा है कि किसी का जीवन बचाना पहला उद्देश्य है. प्रिंस खान या उनकी किसी गुर्गे द्वारा रंगदारी की बात से मुकरना या इनकार करने संबंधी वीडियो की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस हर बिंदु पर गहन जांच पड़ताल कर रही है. किसी की सुरक्षा पुलिस के लिए पहली प्राथमिकता है. पुलिस टेक्निकल सेल का सहारा ले रही है.
कंपनी ने बढ़ायी सुरक्षा
इधर, अंकुर बायोकेम कंपनी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है. मेटल डिटेक्टर से कर्मियों व चालक की भी जांच की जा रही है. अज्ञात के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. कंपनी के मालिक महेंद्र शर्मा ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
