Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में इंटर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता

Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में इंटर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 11, 2025 4:24 PM

Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में मंगलवार को इंटर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी वाक-कला तर्क क्षमता का उत्कर्ष प्रदर्शन किया. संचालन शिक्षकद्वय सरिता सिंह और कालीचरण बनर्जी ने किया. प्रतियोगिता विज्ञापन का लाभ हानि, कैशलेस सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर हुई. प्रतियोगिता के पहले राउंड में सीवी रमण हाउस ने दयानंद हाउस को और रामानुजन हाउस ने विवेकानंद हाउस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल राउंड में कड़े मुकाबले में रामानुजन सदन हाउस ने सीवी रमण हाउस को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बच्चों के आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और ज्ञान की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है