Dhanbad News : आसनबनी में विस्थापित कॉलोनी के निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

Dhanbad News : आसनबनी में विस्थापित कॉलोनी के निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 9, 2025 6:52 PM

Dhanbad News : भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक ने बुधवार को सेल के टासरा प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट के विकास कार्यों की समीक्षा की. इससे पहले वह हेलिकॉप्टर से सिंदरी हर्ल हेलीपैड पहुंचे, वहां से निजी वाहन द्वारा टासरा गये, जहां महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने उन्हें टासरा प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए प्रथम चरण में 295 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. एफसीआइएल से प्राप्त 61 एकड़ जमीन पर 3.5 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की कोलवाशरी का निर्माण शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट से विस्थापित होने वाले परिवारों को बलियापुर अंचल अंतर्गत आसनबनी में पुनर्वासित करने की योजना है, जिसके लिए 41.11 एकड जमीन अधिग्रहण किया गया है. टासरा प्रोजेक्ट का भ्रमण के बाद केंद्रीय इस्पात सचिव ने आसनबनी में निर्माणाधीन पुनर्वासित कॉलोनी का निरीक्षण किया और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार आशीष चटर्जी, सीएमडी सेल अमरेंदु प्रकाश, संयुक्त सचिव इस्पात मंत्रालय अभिजीत नरेंद्र, सेल के निदेशक तकनीकी मनीष राज गुप्ता, कार्यपालक निदेशक सेल एसके सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेम प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी बलियापुर मुरारी नायक, अंचल अधिकारी झरिया मनोज कुमार, एमडीवो के प्रवीण करकेट्टा, टी रमेश, मनीष रंजन, विजय शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है