Dhanbad News : निरसा विधायक की पहल. मैथन का इएसआइ अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी व मेडिकल कॉलेज में बदलेगा
Dhanbad News : निरसा विधायक की पहल. मैथन का इएसआइ अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी व मेडिकल कॉलेज में बदलेगा
Dhanbad News : चिकित्सा के क्षेत्र में मैथन समेत पूरे कोयलांचल के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार के मैथन स्थित कर्मचारी राज्य बीमा (इएसआइ) अस्पताल के दिन बहुरने वाले हैं. राज्य सरकार ने इसे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज बनाने की पहल शुरू की है. निरसा विधायक अरूप चटर्जी की मांग पर सरकार ने तत्परता दिखायी है. मृतप्राय इस अस्पताल में अभी 35 बेड हैं, जिसे बढ़ा कर 250 करने की योजना है. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज बनने के बावजूद इएसआइ के तहत मजदूरों की चिकित्सा सुविधा जारी रहेगी.
श्रम नियोजन मंत्री ने निदेशक को लिखा पत्र
निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने न केवल इस मुद्दे को झारखंड विधानसभा में पिछले सत्र में रखा था, बल्कि राज्य के श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री को पत्र लिखकर इसके महत्व के बारे में बताया. मंत्री के आप्त सचिव अमित बेसरा ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना झारखंड के निदेशक को पत्र लिखकर मैथन स्थित इएसआइ अस्पताल को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने के लिए पत्र लिखा. उसकी प्रति विधायक अरूप चटर्जी को भी दी. विभाग ने इसे मूर्त रूप देने की पहल शुरू कर दी है.
मेडिकल कॉलेज को चाहिए 16 एकड़ जमीन, उपलब्ध है 22 एकड़
मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए 16 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी, जबकि मैथन के इएसआइ अस्पताल के पास 22 एकड़ जमीन है. यहां डीवीसी का मैथन डैम रहने के कारण 24 घंटे बिजली एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो सकती है. विधायक के अनुसार, महज 100 मीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 19, आइआइटी आइएसएम का एक्सटेंशन कैंपस, पीडब्ल्यूडी रोड व एमपीएल का पावर प्लांट अवस्थित है. इस क्षेत्र में कई निजी संस्थान हैं, जहां सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं. कंपनी में कार्यरत मजदूर दुर्घटना में अगर घायल हो जाता है, तो उसे इलाज के लिए धनबाद करीब 40 किलोमीटर, आसनसोल 24 किलोमीटर, अंडाल 40 किलोमीटर या देवघर 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसलिए इएसआइ अस्पताल को विकसित किया जा सकता है, जो जनहित में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
