Dhanbad News : महिला के खाते से 50 हजार की अवैध निकासी, शिकायत

Dhanbad News : महिला के खाते से 50 हजार की अवैध निकासी, शिकायत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 30, 2025 8:40 PM

Dhanbad News : दोलाबड़ गांव की विधवा महिला बेहुला देवी के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीब 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. इससे उक्त महिला काफी परेशान है. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि उसने मजदूरी कर बैंक ऑफ़ इंडिया मोको शाखा में पैसा जमा किया था. मंगलवार को जब वह अपने बैंक खाता से आधार के माध्यम पैसा निकासी के लिए साइबर कैफे पहुंची तो पता चला कि उनके बैंक खाता में मात्र 6700 बचे हैं और 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. उसके बाद वह मोको स्थित बैंक शाखा पहुंची और बैंक कर्मियों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त ली. बैंककर्मियों ने उन्हें बताया कि उनके खाते से पांच बार में कुल 49 हजार नौ सौ की निकासी हो चुकी है. भुक्तभोगी महिला ने इस संबंध में बलियापुर थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है