Dhanbad News : कपूरगढ़ा में हो रहा है अवैध खनन, बीसीसीएल ने की बोर्रागढ़ ओपी में की शिकायत

Dhanbad News : कपूरगढ़ा में हो रहा है अवैध खनन, बीसीसीएल ने की बोर्रागढ़ ओपी में की शिकायत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 16, 2025 8:34 PM

Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र की कपूरगढ़ा बस्ती के समीप एक बार फिर अवैध कोयला खनन जोर शोर से शुरू हो गया है. रात में जेसीबी से कोयला उत्खनन कर तस्करों द्वारा फिर मिट्टी से भर दिया जाता है. अवैध खनन स्थल पर पानी भरने पर तस्कर गिरोह द्वारा मोटर पंप लगाकर जल निकासी किया जाता है. इस संबंध में पूर्वी झरिया क्षेत्र के नोडल अधिकारी (सुरक्षा) अभिषेक कुमार ने 12 सितंबर को बोर्रागढ़ ओपी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत की है. उसमें कहा है कि भूतगढ़िया (कपूरगढ़ा) के पास सुरेंद्र नगर के पीछे अज्ञात लोगों द्वारा कोयला का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. बार-बार भराई कराने के बाद भी पुन: खुदाई कर दी जाती है. इस अवैध उत्खनन से में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं राष्ट्रीय संपत्ति के साथ राजस्व की भी क्षति हो रही है. नोडल अधिकारी ने बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है