Dhanbad News: शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर नये रूप में सज रहा आइआइटी आइएसएम
Dhanbad News: नौ दिसंबर 2026 को संस्थान के 101वें स्थापना दिवस पर पीएम को आमंत्रित करने की है योजना
Dhanbad News: नौ दिसंबर 2026 को संस्थान के 101वें स्थापना दिवस पर पीएम को आमंत्रित करने की है योजनाDhanbad News: आइआइटी आइएसएम अपने शताब्दी वर्ष समारोह के लिए भव्य तैयारियों में जुट गया है. यह आयोजन नौ दिसंबर 2025 को होगा. वहीं नौ दिसंबर 2026 को संस्थान अपना 101वां स्थापना दिवस मनायेगा. जो उद्घाटन के 100 वर्ष का प्रतीक होगा. नौ दिसंबर 1926 को ब्रिटिश शासनकाल में तत्कालीन वायसरॉय लॉर्ड इरविन ने संस्थान का उद्घाटन किया था. शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की योजना है. समारोह के उपलक्ष्य में 2500 क्षमता वाले सेनटिनरी ऑडिटोरियम का निर्माण तेजी से जारी है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री से कराने की योजना है. आइआइटी परिसर को आकर्षक रूप दिया जा रहा है, ताकि समारोह भव्य और ऐतिहासिक बन सके.
मुख्य द्वार से लेकर भवनों तक रेनोवेशन
संस्थान के मुख्य द्वार (गेट नंबर-एक) से लेकर कैंपस के सभी हिस्से में रेनोवेशन कार्य चल रहा है. पुराने भवनों को नया स्वरूप दिया जा रहा है. दीवारों, सड़कों और हरित पट्टियों को आधुनिक डिजाइन और सजावट के साथ तैयार किया जा रहा है, ताकि आगंतुकों और पूर्व छात्रों को एक नया अनुभव मिल सके.
अंतरराष्ट्रीय मानक पर नया स्विमिंग पूल
संस्थान के पुराने स्विमिंग पूल को तोड़कर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार नया स्विमिंग पूल तैयार किया जा रहा है. इसका उद्देश्य इंटर-आइआइटी खेल प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त सुविधाएं प्रदान करना है. आधुनिक फिल्टरेशन सिस्टम, दर्शक गैलरी और प्रशिक्षण के लिए आवश्यक उपकरण इसमें शामिल किये जायेंगे.
दोनों खेल मैदान का आधुनिकीकरण
आइआइटी आइएसएम के दोनों खेल मैदान, लोअर ग्राउंड और अपर ग्राउंड को नया रूप दिया जा रहा है. मैदानों की सतह, ड्रेनेज सिस्टम और दर्शक व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है. यहां भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन कराने की योजना है.
श्रीश्री रविशंकर होंगे मुख्य अतिथि
आगामी नौ दिसंबर 2025 को संस्थान अपना 100वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. यह समारोह भव्य होगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट्स ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर होंगे. शताब्दी वर्ष में कई समारोह आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
