Dhanbad News: हर्ल के एमडी डॉ एसपी मोहंती बने एफएआइ के सह-अध्यक्ष

Dhanbad News: एफएआइ के सदस्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगे

By OM PRAKASH RAWANI | June 20, 2025 11:50 PM

Dhanbad News: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ सिबा प्रसाद मोहंती फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआइ) के सह-अध्यक्ष बनाये गये हैं. यह प्रतिष्ठित नियुक्ति उर्वरक क्षेत्र में सतत कृषि और नवाचार को बढ़ावा देने में डॉ मोहंती का निरंतर नेतृत्व को देखते हुए किया गया है. इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनका चयन उद्योग के भीतर गहन सहयोग और रणनीतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. एफएआइ के सह-अध्यक्ष के रूप में डॉ मोहंती देश के लिए संतुलित उर्वरक उपयोग, नीति वकालत और खाद्य सुरक्षा के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एफएआइ के सदस्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगे. यह जानकारी हर्ल के एचआर हेड विक्रांत कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है