Dhanbad News: दिन भर उमस से परेशान रहे लोग, शाम को हुई बूंदाबांदी

जिले में रविवार को सुबह से ही बादलों का डेरा रहा है. धूप-छांव के बीच उमस से लोग परेशान थे. शाम को तापमान गिरने पर भी उमस के कारण लोगों को बहुत राहत नहीं मिली.

By ASHOK KUMAR | May 19, 2025 12:05 AM

धनबाद.

जिले में रविवार को सुबह से ही बादलों का डेरा रहा है. धूप-छांव के बीच उमस से लोग परेशान थे. शाम को तापमान गिरने पर भी उमस के कारण लोगों को बहुत राहत नहीं मिली. शाम को हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गयी. जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

4.8 डिग्री गिरा तापमान

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को अधिकतम तापमान में 4.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के आसार हैं. हालांकि बीच-बीच में हल्की उमस का असर दिखेगा.

बादलों के आने का दौर जारी

बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल आ रहे हैं. वज्रपात, गर्जन व तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार है.

कहां कितनी बारिश हुई

शनिवार को जिले में झमाझम बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. इसके अनुसार मैथन में 37.6 एमएम, धनबाद में 20.4 एमएम, सिंदरी में 16.5, पुटकी में 15, पंचेत 14.4, गोविंदपुर में 13.6 एमएम बारिश हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है