Dhanbad News: सदस्यता मामले में बीसीसीएल में एचएमएस पहले व डीसीकेएस दूसरे स्थान पर

जनता मजदूर संघ (एचएमएस) ने बीसीसीएल में सदस्यता के आधार पर एक बार फिर अपना वर्चस्व साबित किया है.

By ASHOK KUMAR | November 27, 2025 2:14 AM

जमसं ने पहले स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है. पिछले कई वर्षों से एचएमएस का दबदबा कायम है, जबकि डीसीकेएस (बीएमएस) दूसरे स्थान पर बना हुआ है. एक आरटीआइ से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023-24 में एचएमएस (जमसं व अन्य एचएमएस यूनियनें) की कुल सदस्य संख्या 13083 थी, जबकि डीसीकेएस की सदस्य संख्या 9575 थी. वहीं वर्ष 2024-25 में एचएमएस की सदस्य संख्या बढ़कर 17286 हो गयी, जबकि डीसीकेएस कुल संख्या 11933 है. इस तरह 2023-24 में एचएमएस डीसीकेएस से 1519 और 2024-25 में 1957 नंबर के साथ आगे रहा.

एक नजर में यूनियनों की सदस्य संख्या

यूनियन 2023-24 2024-25

आरसीएमएस (इंटक) 3890 3088केआइएमपी (एचएमएस) 841 1167

यूसीडब्ल्यूयू (इंटक) 6933 7738डीसीकेएस 9575 11933

बीजेकेएमएस (एचएमएस) 1048 2219जेएमएस (एचएमएस) 11194 13900

आरसीएमयू (इंटक) 3188 2481जनता श्रमिक संघ 0000 2345

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है