Dhanbad News : निरसा में डायरिया से बच्ची की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
Dhanbad News : निरसा में डायरिया से बच्ची की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
Dhanbad News : निरसा प्रखंड की बैजना पंचायत स्थित वासुदेवपुर भुइयां धौड़ा में पिछले एक सप्ताह से डायरिया फैला हुआ है. डायरिया से 29 अक्तूबर को एक दो साल की बच्ची की मौत हो गयी थी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित थे.लेकिन, अब स्थिति सामान्य हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम धौड़ा में कैंप कर स्थिति पर नजर रख रही है. बुधवार को पांड्रा रेफरल अस्पताल के नवनियुक्त प्रभारी मृणाल श्रीवास्तव ने भुइयां धौड़ा का निरीक्षण किया. विभाग की टीम ने धौड़ा स्थित दो कुओं के पानी का जांच के लिए सैंपल लिया.
एक सप्ताह पूर्व लखन भुइयां (25) व सुनील कुमार की दो साल की पुत्री को एसएनएमएमसीएच, में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी थी. उसके बाद जांच शुरू हुई, जिसमें सीमा देवी (25), चित्रा कुमारी (3), बाबू राज (35), रमन कुमार (10), टोलवा देवी (50), भीम भुइयां (65), भोला भुइयां (35) के अलावा बाबूराज के घर के तीन लोग डायरिया से आक्रांत पाये गये. बिहार से आये दो लोग भी संक्रमित हो गये.
बरती जा रही है एहतियात
: बीमारी फैलाने की सूचना अर्जुन भुईयां ने पांड्रा रेफरल अस्पताल में दी. इसके बाद अर्जुन भुईयां के घर में ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्थायी कैंप बना कर पीड़ित लोगों को दवा दी जा रही है. कोट स्वास्थ्य विभाग की टीम भुईयां धौड़ा में कैंप कर रही है. एएनएम, आंगनबाड़ी की सेविका को प्रत्येक छह घंटे के अंदर रिपोर्ट करने की बात कही गयी है. कुओं के पानी की जांच के लिए सैंपल लिया गया है. अभी स्थिति सामान्य है.डॉ मृणाल श्रीवास्तव,
चिकित्सा प्रभारी, निरसाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
