Dhanbad News : स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू पीड़ित किशोर के माता-पिता के खून का सैंपल लिया

Dhanbad News : स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू पीड़ित किशोर के माता-पिता के खून का सैंपल लिया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 30, 2025 5:30 PM

Dhanbad News : कनकनी आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य टीम शनिवार लोयाबाद आठ नंबर गुलजार मोहल्ला पहुंची. टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों और सहियाओं ने डेंगू पीड़ित किशोर के माता-पिता के खून का सैंपल ले कर जांच करने के भेज दिया. स्वास्थ्यकर्मियों ने डेंगू और इस बरसात में होने वाली तरह तरह की बीमारियों से मोहल्ले के लोगों को जागरूक किया. स्वास्थ्यकर्मी गौतम कुमार ने बताया कि इस मोहल्ले के निवासी मो शमीम अंसारी के 14 साल के पुत्र मो फैजल इस बीमारी से पीड़ित था. अब ठीक हो चुका है. उन्होंने बताया कि उक्त युवक को बुखार लगा था. स्थानीय चिकित्सक से उसका इलाज कराया गया, ठीक नहीं होने पर उसे करकेंद स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गया, वहां पर युवक की खून की जांच गयी, जिसमें डेंगू बुखार निकला. वह युवक के इलाज के बाद ठीक हो गया है. स्वास्थ्य टीम में महाबीर महतो, एलपीडब्ल्यू, गौतम कुमार, एलपी सहिया, एकता कुमारी, मुक्ति रंजन दास, विमला तिवारी, रंजू देवी आदि थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है