Dhanbad News : लोयाबाद में स्वास्थ्य जांच शिविर

Dhanbad News : लोयाबाद में स्वास्थ्य जांच शिविर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 24, 2025 6:41 PM

Dhanbad News : लोयाबाद पावर हाउस स्थित मदर टेरेसा क्लिनिक में शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा. शिविर में 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा रोगियों को नि:शुल्क दवा दी गयी. डॉ अमृत त्रिगुनाई के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने सर्दी, खांसी, बुखार, मधुमेह, उच्च रक्तचाप व कमजोरी समेत अन्य बीमारियों की जांच की. चिकित्सक ने मौसमी बीमारियों से बचने के लिए कई तरह के टिप्स दिये. इस मौसम में पेयजल पर खास ध्यान देने की सलाह दी. जांच टीम में अनूप कुमार, गौतम कुमार महतो, मीना कुमारी, मनिका, रानी मंडल, मुक्ति, रंजन दास तथा अंजू कुमारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है