हैप्पी स्ट्रीट बना लूबी सर्कुलर रोड, रॉक बैंड व नृत्य-संगीत का भी लोगों ने उठाया लुत्फ

फन डे के रूप में मना संडे : कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, धनबाद क्लब से लेकर जमाडा मुख्य द्वार तक जगह-जगह थे गेम काउंटर, हेल्थ चेक अप के साथ लोगों ने किया योगाभ्यास

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:27 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

लूबी सर्कुलर रोड पर रविवार को नगर निगम की ओर से आयोजित हैप्पी स्ट्रीट में नृत्य-संगीत के साथ लोगों ने विभिन्न खेलों का भरपूर लुत्फ उठाया. हेल्थ चेक अप कराने के साथ लोगों ने योगाभ्यास किया. सुबह छह से नौ बजे तक आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वोट के प्रति जागरूक करना था. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर से लेकर जमाडा के मुख्य द्वार तक तरह-तरह के गेम, हेल्थ चेक अप कैंप, योगा, रॉक बैंड सहित कई स्ट्रीट फूड के स्टॉल लगाये गये थे. सुबह छह से नौ बजे तक चले हैप्पी स्ट्रीट में लोगों ने संडे को फन डे के रूप में मनाया. 25 को मतदान देने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, मुख्य अभियंता अनूप सामंता, सिटी मैनेजर शब्बीर आलम, सुमित तिग्गा सहित निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रूप से लगे हुए थे. हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में धनबाद चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर, धनबाद क्लब के पूर्व सचिव डॉ प्रणय, बाजार समिति चेंबर के जितेंद्र अग्रवाल, बैंकमोड़ चेंबर के राजेश रिटोलिया, हटिया चेंबर के मनोरंजन सिंह सहित काफी संख्या में विभिन्न संस्थानों से लोग आये थे.

सुनो गौर से दुनिया वालों, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी… :

एलसी रोड में आयोजित हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में रॉक बैंड ने धूम मचा दी. सुनो गौर से दुनिया वालों, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी…, जीने के है चार दिन बाकी हैं बेकार दिन…,जैसे गीतों पर लोगों को बांधे रखा.रॉक बैंड के कलाकारों ने देश भक्ति गीतों से ऐसा समां बांधा की बच्चे तो बच्चे, महिलाएं भी झूम उठीं. कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने रॉक की धुन पर खूब इंज्वाय किया. गीत-संगीत व नृत्य का भी लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया.

बीएसएस स्कूल की छात्राओं ने रस्साकसी में बाजी मारी :

हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में रस्साकसी गेम में सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया. बीएसएस स्कूल की छात्राओं ने रस्सा-कसी गेम में बाजी मारी. लगभग तीन घंटे के अंतराल में रस्सा-कसी के जितने गेम हुए उसमें आधे से से अधिक गेम में बीएसएस की छात्राओं ने बाजी मारी. नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार भी रस्साकसी में गेम में भाग लिये.

कार्यक्रम में पहुंचे पीके, की वोट करने की अपील :

समर्पित कला मंच के कलाकार गणेश तुरी आमिर खान अभिनीत फिल्म के पात्र पीके की वेशभूषा में हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में पहुंचे. सिर पर हेलमेट, मुंह पर पान, पीके की तरह अंदाज. पीके के पहुंचते ही कार्यक्रम में चार चांद लग गया. सेल्फी लेने की होड़ मच गयी. अधिकारी से लेकर बच्चे ने उनके साथ सेल्फी ली. पीके ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से 25 मई को वोट देने की अपील की.

हाथ में तख्ती लेकर बच्चों ने की स्केटिंग :

हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में बच्चों ने स्केटिंग कर वोट देने की अपील की. सभी बच्चों के हाथों में तख्ती था. इसमें लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने से संबंधित स्लोगन लिखे हुए थे. बच्चों ने धनबाद क्लब से लेकर जमाडा कार्यालय के मुख्य द्वार तक लगातार स्केटिंग कर वोट देने की अपील की.

रेड पर पैर व ब्लैक पर हाथ रखने वाले गेम में महिलाओं ने बढ़चढ़ लिया भाग :

हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में रेड पर पैर व ब्लैक पर हाथ रखने वाले गेम काफी दिलचस्प रहा. इस गेम में महिलाओं की भागीदारी खूब दिखी. जो प्रतिभागी 10 स्टेप पार कर लेते थे, उन्हें बाल्टी (बकेट) पुरस्कार दिया जाता था. लगभग तीन घंटे तक चले इस गेम में महिलाओं ने खूब आनंद उठाया.

हैप्पी स्ट्रीट में पुरस्कार के रूप में बांटे गये 2000 बकेट :

हैप्पी स्ट्रीट में एक से बढ़कर एक गेम रखे गये थे. बॉस्केट में बॉल डालने पर पुरस्कार के रूप में बकेट दिया जाता था. कलर मिलाने पर भी बकेट पुरस्कार था. सड़क पर दो जगह लूडो गेम भी रखा गया था. इसमें जीतने पर पुरस्कार के रूप में बकेट दिया गया. स्ट्रीट फूड का भी लोगों ने लिया स्वाद : हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में स्ट्रीट फूड के भी कई स्टॉल थे. गन्ने के जूस की खूब डिमांड थी. इसके अलावा इडली, डोसा भी खूब परोसा गया.

कोट

लोक सभा चुनाव के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया. धनबादवासियों के लिए एक से बढ़कर एक गेम, हेल्थ चेकअप, योगा व नृत्य संगीत का कार्यक्रम रखा गया. धनबाद के वोटरों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में लोगों ने वोट देने के संकल्प के साथ संडे को फन डे के रूप में मनाया. स्वीप के तहत आगे भी इस तरह का आयोजन किया जायेगा.

रवि राज शर्मा,

नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है