Dhanbad News : कतरास-करकेंद गोशाला में हनुमान चालीसा पाठ जारी

Dhanbad News : कतरास-करकेंद गोशाला में हनुमान चालीसा पाठ जारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 1, 2025 7:02 PM

Dhanbad News : श्री श्री गंगा गोशाला कतरास करकेंद प्रांगण में आयोजित 11 दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव में शनिवार को भी बालाजी धाम वर्णपुर के पीठाधीश्वर संतोष भाईजी के सानिध्य में अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का दौरा जारी रहा. कांको मठ के संस्कृति विद्यालय के आचार्यों तथा सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह के 205 बच्चों ने शामिल होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा अखंड पाठ का दौर सात नवंबर तक लगातार चलता रहेगा. संतोष भाईजी ने देव उठनी एकादशी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हर मानव को उपासना करनी चाहिए. मौके पर गोशाला कमेटी के महासचिव महेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह के प्राचार्य अभिमन्यु कुमार, डा मधुमाला, उदय वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है