Dhanbad News: एसजीडी मॉर्डन स्कूल में ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन

Dhanbad News: एसजीडी मॉडर्न स्कूल के बिहारी अग्रवाल मेमोरियल प्राइमरी कैंपस में ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया.

By OM PRAKASH RAWANI | March 27, 2025 12:39 AM

सांस्कृतिक कर्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे. Dhanbad News: चिरकुंडा स्थित एसजीडी मॉडर्न स्कूल के बिहारी अग्रवाल मेमोरियल प्राइमरी कैंपस में बुधवार को ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अरुण अग्रवाल थे. ग्रेजुएशन समारोह में प्री स्कूल, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों के बीच परीक्षा फल का वितरण किया गया. प्राचार्य जुबिन बोस ने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी. इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया. अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया. प्री स्कूल, एलकेजी व यूकेजी में निःशुल्क नामांकन के लिए अभिभावकों ने प्राचार्य व स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया. बच्चों के बीच चॉकलेट व पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर उप प्राचार्य जौली दत्ता व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है