Dhanbad News: बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी
Dhanbad News: राजगंज के बीजीएम गार्डन के पास सिक्स लेन पर हुई घटना
Dhanbad News: राजगंज के बीजीएम गार्डन के समीप सिक्स लेन मैराकुल्ही-कानाटांड ओवरब्रिज के नीचे बुधवार को अपराह्न पौने तीन बजे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लटानी की मधुबाला दास के गले से सोने की चेन झपट ली. घटना के बाद दोनों अपराधी बाइक तेज कर फरार हो गये. चेन झपटने से महिला जख्मी हो गयी. सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और भुक्तभोगी महिला से घटना की जानकारी ली. इस संबंध में मधुबाला दास ने राजगंज थाना में शिकायत की है. राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
डीजीएमएस से रिटायर्ड कर्मी की पत्नी हैं भुक्तभोगी
पूर्वी टुंडी के लटानी गांव निवासी रिटायर्ड डीजीएमएसकर्मी आनंदी दास व उनकी पत्नी मधुबाला दास राजगंज के मैराकुल्ही निवासी प्रकाश कुमार के यहां शादी समारोह शामिल होने बीजीएम गार्डन आये थे. इस दौरान मधुबाला अपनी बहन व एक अन्य महिला मैराकुल्ही से पैदल बीजीएम गार्डन जा रही थी. सर्विस रोड पर वाहनों के गुजरने के कारण तीनों ओवरब्रिज के नीचे सड़क किनारे खड़ी थी, तभी धावाचिता की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और मधुबाला दास के गले से चेन झपट कर बरवाडीह की ओर भाग गये. पुलिस बीजीएम गार्डन तथा बरवाडीह पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
