Dhanbad News : जीएम ने सेवानिवृत्त कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

Dhanbad News : जीएम ने सेवानिवृत्त कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 31, 2025 6:07 PM

Dhanbad News :

कतरास क्षेत्र अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मियों को गुरुवार क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में एक समारोह में विदाई दी गयी. कतरास महाप्रबंधक राजकुमारअग्रवाल ने सेवानिवृत्त कर्मी गौतम कुमार सरकार, इंदिरा राज, दुलारचंद महतो, दिलीप कुमार सोनार, धनेश्वर महतो, बासुदेव महतो, सोमर भुइयां, सच्चिदानंद मिश्रा, जीवन मांझी, लक्ष्मी कुम्हार, भोला रवानी, आशीष कुमार चटर्जी, बैशखू रामटंडन को विदाई दी. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, एएफएम एचपी दीक्षित, प्रबंधक कुमारी श्वेता, दिनेश चंद्र पांडेय, मनोज कुमार आदि थे.ब्लॉक दो में सेवानिवृत्त छह कर्मियों को दी गयी विदाई

बाघमारा

. एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी की विभिन्न इकाइयों से सेवानिवृत होने वाले छह कर्मियों को क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को विदाई दी गयी. सेवानिवृत कर्मियों को जीएम जीसी साहा ने अंगवस्त्र, उपहार तथा सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र एवं पीएफ सेटलमेंट प्रति देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. सेवानिवृत्त होने वालों में मेघनाथ पांडेय, अलख नारायण रजक, वंशीधर महतो, फेरू श्रीधर, लखन नोनिया एवं काशी प्रसाद महतो शामिल हैं. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, प्रवीण कुमार झा, अजय सिंह यादव, सुश्री स्नेहा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है