Dhanbad News : आमटाल प्लस टू स्कूल से छात्रा लापता, पिता ने दर्ज कराया सनहा

Dhanbad News : आमटाल प्लस टू स्कूल से छात्रा लापता, पिता ने दर्ज कराया सनहा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 4, 2025 7:15 PM

Dhanbad News : आमटाल गांव की 11वीं की एक छात्रा सोमवार से लापता है. सुबह स्कूल गयी थी, लेकिन वह कुछ देर बाद बिना क्लास किये स्कूल से बाहर निकल कहीं चली गयी. स्कूल छुट्टी होने के बाद जब उक्त छात्रा अपने घर नहीं लौटी, तो परिवार वाले इसकी खोजबीन करने लगे. स्कूल में जाकर शिक्षकों से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की. छात्रा के पिता द्वारा इसका सनहा बलियापुर थाना दर्ज कराया गया. मंगलवार को बलियापुर पुलिस आमटाल प्लस टू स्कूल पहुंची और शिक्षकों से मामले की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस ने इस दौरान इसी कक्षा की एक छात्रा से भी पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है