Dhanbad News : जमुनिया नदी में घाट निर्माण का कार्य अंतिम चरण में

Dhanbad News : जमुनिया नदी में घाट निर्माण का कार्य अंतिम चरण में

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 24, 2025 7:04 PM

Dhanbad News : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सद्भावना सेवा समिति की ओर से पिछले तीन दिनों से जमुनिया नदी में छठ घाट बनाने का काम जारी है. गोमो दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह उर्फ रवि सरदार ने बताया कि जेसीबी से घाट बनाया जा रहा है, जो शनिवार की शाम तक पूर्ण हो जायेगा. समिति की ओर से नदी में छठ घाट की सफाई तथा लाइट की व्यवस्था की जा रही है. भाजपा नेता हीरामन नायक की ओर से चेंजिंग रूम बनाया जाता है. दीपावली के दूसरे दिन से ही श्रद्धालु जमुनिया तट पर घाट बनाने के विशेष पहचान दे देते हैं. श्रद्धालु प्रतिदिन अपने घाट की निगरानी करने नदी आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है