Dhanbad News :रांची के होटल में काम कर अवैध शराब धंधे से जुड़ा गणेश

Dhanbad News :रांची के होटल में काम कर अवैध शराब धंधे से जुड़ा गणेश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 24, 2025 7:31 PM

Dhanbad News : चिरकुंडा के रहने वाला अवैध शराब कारोबारी गणेश गोराईं, जो रांची में लाखों खेलता है, वह चिरकुंडा सुंदरनगर के एक साधारण से परिवार से आता था. रांची में रहने के बावजूद उसका जुड़ाव चिरकुंडा से लगा रहता है. वर्ष 2008 से वर्ष 2018 के बीच हुए नप चुनाव में दो बार स्वयं पार्षद का चुनाव लड़ा और एक बार मां को चुनाव लड़ाया, लेकिन तीनों बार हार मिली. शराब कारोबार में अकूत रुपये कमाने के बाद इन दिनों वह चिरकुंडा क्षेत्र में जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़ा है. रांची जाने से पूर्व गणेश यहां मछली बेचता था. वर्ष 2008 के आसपास वह रांची अपने रिश्तेदार के यहां गया और वहां एक होटल में काम करने लगा. होटल में काम करते करते ही वह शराब कारोबार से जुड़ गया. सूत्रों का कहना है कि गणेश बिहार में भी शराब भेजता है. चिरकुंडा में एक उसका मुखबिर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है