Dhanbad News : मस्जिद परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य व रक्त जांच शिविर

Dhanbad News : मस्जिद परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य व रक्त जांच शिविर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 8, 2025 7:31 PM

Dhanbad News : तालडांगा मस्जिद कमेटी व कुमारधुबी हॉस्पिटल एग्यारकुंड द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को मस्जिद परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य व रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 125 से अधिक लोगों की जांच की गयी और उन्हें मुफ्त में दवाई भी दी गयी. ह्रदय रोग से पीड़ित लोगों का मुफ्त में इसीजी भी किया गया और उचित सलाह दी गयी. डॉ आइएम सिंह व डॉ पिंकू कुमार ने अपने सहयोगी स्टाफ के सहयोग से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. मस्जिद के इमाम मौलाना तनवीर इमाम ने कहा कि कुमारधुबी हॉस्पिटल की एक अच्छी पहल है. शिविर में मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डॉ पिंकू कुमार ने कहा कि पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर शुभेंदु हालदार, सुदीप्ता, अवंतिका, संदीप शर्मा, शिवम कुमार, मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू अंसारी, सचिव मो इरफान, सरमद खान, डबलू, आमिर उर्वा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है