Dhanbad News : चार साल के बच्चे को वाहन ने मारा धक्का, मुआवजे को ले सड़क जाम
Dhanbad News : चार साल के बच्चे को वाहन ने मारा धक्का, मुआवजे को ले सड़क जाम
Dhanbad News : गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर रविवार की शाम को चेपकिया कोलडीह के पास एक अज्ञात वाहन ने अमीन मुर्मू के चार वर्षीय बच्चे देवाशीष मुर्मू ( 4 वर्ष)को धक्का मार दिया, जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में बच्चे को घटनास्थल से उठाकर परिजन एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. सोमवार की सुबह जब बच्चे की हालत नाज़ुक होने की बात का पता चला, तो कोलडीह के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुआवजा तथा बैरियर की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रही. सूचना पाकर पूर्वी टुंडी पुलिस व अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. अंचलाधिकारी ने बताया कि बच्चे के परिजन को हिट एंड रन मामले में गंभीर रूप से घायल होने के कारण 50 हजार रुपए का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया एवं घटनास्थल पर पुलिस का बैरियर लगा दिया गया, जिसके बाद लोग शांत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
