Dhanbad News : 10 दिनों के बाद छूटे कोयला लदे चार हाइवा

Dhanbad News : 10 दिनों के बाद छूटे कोयला लदे चार हाइवा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 21, 2025 7:59 PM

Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के खुदिया फाटक सिंदरी मोड़ एप्रोच रोड महताडीह के पास कोयला के नाम पर मिट्टी-पत्थर लदे चार हाइवा को सीओ द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपे जाने के मामले में 10 दिनों के बाद सोमवार को गाड़ियों को निरसा थाना से छोड़ा. थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा के अनुसार 10 दिनों तक मामले की छानबीन की गयी. उसमें मामला भी दर्ज हुआ. संबंधित ट्रांसपोर्ट विभाग में फाइन भी लगी होगी. इसके बाद गाड़ियों को छोड़ा गया है. हालांकि पुलिस भी इस मामले में कुछ खुल कर बोलना नहीं चाह रही है. मामला बीते 11 जुलाई का था. स्थानीय लोगों ने प्लांट जा रही इन गाड़ियों को पकड़ कर सीओ संदीप रविदास के हवाला किया था. इसके बाद सीओ की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. सनद रहे कि विधायक अरूप चटर्जी, भाजपा नेता मधुरेंद्र गोस्वामी, उपप्रमुख प्रतिनिधि मल्लेश्वरी यादव, बिट्टू कुमार, मजदूर संघ के यूके गिरि सहित अन्य ने उपायुक्त से मिलकर कांड अंकित करने की मांग की थी. भाजपा नेताओं ने मामले को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को मामले से अवगत कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है