Dhanbad News : पुरानी बाइक दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक

Dhanbad News : पुरानी बाइक दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 29, 2025 6:53 PM

Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के भुइयां चितरो गांव के समीप सेकेंड हैंड बाइक की दुकान में गुरुवार की रात आग लगने से पूरी दुकान तथा उसमें रखी पांच बाइक, बैट्री, गाड़ी का पेपर आदि जल गये. सूचना के बाद तोपचांची पुलिस पहुंची और धनबाद से दमकल को बुला कर आग को बुझाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दुकान संचालक मो ताजुद्दीन अंसारी ने बताया कि गुरुवार को सात बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. देर रात बगल के दुकानदार ने दुकान से धुआं निकलने की सूचना फोन पर दी, जिसके पहुंचा तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई है. बताया कि उक्त घटना में पांच बाइक समेत लगभग सात लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है