Dhanbad News: एटलेन स्थित पुल के नीचे कचरे के ढेर में लगी आग, 33 केवीए केबल जला
एट लेन स्थित लेमन चिली रेस्टोरेंट से कुछ दूरी पर बने पुल के नीचे कचरे के ढेर में शनिवार को भीषण आग लग गयी. इस घटना में पुल के नीचे से गुजर रहा बिजली विभाग का 33 केवीए केबल जल गया.
आसपास के लोगों को जब आग लगने की जानकारी मिली तो बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. अग्निशमन कर्मियों ने करीब तीन घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 9.30 बजे अचानक पुल के नीचे से धुंआ उठने लगा. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गयी और इसकी चपेट में आने से 33 केवीए केबल भी धू-धू कर जलने लगा. इससे आग की ऊंची लपटें निकलने लगी.
पुल के नीचे कचरे के ढेर में पहले भी लगी थी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल के नीचे लंबे समय से कचरे का ढेर लगा था. आसपास के होटल, रेस्तरां व बैंक्वेट हॉल अपना कचरा अक्सर वहां फेंकते हैं. लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी सफाई नहीं की गयी. यहां कचरे में पहले आग लगी थी. इधर केबल जलने के बाद विभाग के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
