Dhanbad News : महेशपुर कोलियरी के आउटसोर्सिंग स्थल के मुहाने की भराई

Dhanbad News : महेशपुर कोलियरी के आउटसोर्सिंग स्थल के मुहाने की भराई

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 6, 2025 5:35 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी स्थित श्री इन्फ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी स्थल में अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा तैयार किये गये मुहाने की भराई गुरुवार को प्रबंधन की पहल पर कर दी गयी. प्रबंधन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व अवैध रूप से कोयला निकासी की तैयारी कर रहे हैं. उसके बाद बीसीसीएल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेलोडर की मदद से पूरे स्थल को समतल करा दिया. इस दौरान गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआइएसएफ जवानों के साथ मधुबन पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही. प्रबंधन की इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दूसरी तरफ, खरखरी कोलियरी क्षेत्र के बावनडीहा जंगल समेत आसपास के इलाकों में भी अवैध कोयला उत्खनन जारी रहने की सूचना है. बताया जा रहा है कि कुछ धंधेबाज खुलेआम दिन के उजाले में पोकलेन मशीन चलायी जा रही है. इस संबंध में कोलियरी के पीओ विजय कुमार ने बताया कि अवैध मुहाने की जानकारी मिलने पर तत्काल उसकी भराई कर दी गयी है. जंगल क्षेत्र में अवैध खदानों को लेकर जांच करायी जायेगी, ताकि कोयला चोरी पर पूर्ण विराम लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है