Dhanbad News: निरसा के श्यामपुर में कोयला तस्करों के बीच मारपीट

Dhanbad News: आपसी रंजिश में फायरिंग की भी चर्चा

By OM PRAKASH RAWANI | July 28, 2025 1:28 AM

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के निरसा कालूबथान मार्ग में श्यामपुर में कोयला तस्करों द्वारा ट्रैक्टर से अवैध कोयला लेने को लेकर मारपीट एवं गोली चलने की चर्चा जोरों पर है. घटना रविवार की रात लगभग 9:30 बजे के आसपास की है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. मामला अवैध कोयला भट्ठा का संचालन, इसका कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग अवैध कोयला को निरसा कालूबथान के फैक्ट्री एवं कुछ लोग इसे श्यामपुर बी गलफरबाड़ी के फैक्ट्री में खपाने की योजना में थे. करीब 25-30 अवैध को लालता ट्रैक्टर एवं पिक अप वैन खड़ी थी. इसी में अवैध कोयला को ट्रैक्टर एवं पिकअप वैन को अपने फैक्ट्री में ले जाने को लेकर फैक्ट्री संचालक के गुर्गों के बीच मारपीट हो गई. देखते ही देखते मामला हथियार चमकने से लेकर हवाई फायरिंग तक हो गई. थाना प्रभारी से संपर्क के लिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन, बात नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है