Dhanbad News : प्रकाश पर्व के पूर्व निकाली गयी पांचवीं प्रभात फेरी

Dhanbad News : प्रकाश पर्व के पूर्व निकाली गयी पांचवीं प्रभात फेरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 30, 2025 7:56 PM

Dhanbad News : श्रीगुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के पूर्व सिंदरी गुरुद्वारा साहिब से निकाली जा रही प्रभात फेरियों की शृंखला में गुरुवार को पांचवीं प्रभात फेरी निकाली गयी. सिंदरी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी और लायंस क्लब के सौजन्य से निकाली गयी प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची. लायंस क्लब के सदस्यों ने निसान साहिब पर फूलों का हार चढ़ाया. स्त्री सत्संग सभा द्वारा सबद गायन कर संगत को गुरुवाणी से निहाल किया गया. मौके पर गुरुद्वारा प्रधान जसप्रीत सिंह रैनो, डा स्मृति नागी, लखजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, हरपाल सिंह तथा लायंस क्लब के प्रशांत पांडेय, दिलीप रिटोलिया, अखिलेश कुमार सिंह, ओंकार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है