Dhanbad News: एफसीआइ डोमगढ़ की 304 एकड़ जमीन जल्द सेल को सौंपेगी

Dhanbad News: दूसरे फेज में सितंबर माह में 134 एकड़ जमीन दी जायेगी : अधिकारी

By OM PRAKASH RAWANI | March 25, 2025 2:00 AM

Dhanbad News: दूसरे फेज में सितंबर माह में 134 एकड़ जमीन दी जायेगी : देबदास अधिकारीDhanbad News: एफसीआइ सिंदरी के डोमगढ़ क्षेत्र की 304 एकड़ जमीन चालू वर्ष के अंत तक सेल को सौंप देगी. एफसीआइ के वित्तीय और संपदा सलाहकार देबदास अधिकारी ने बताया कि सेल को 304 एकड़ जमीन तीन फेज में दी जायेगी. पहले फेज में सेल को 60 एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दी गयी है. इस 60 एकड़ जमीन में केटीएमपीएल का कार्यालय, गैरेज व डंपिंग यार्ड बनाया गया है. दूसरे फेज में 134 एकड़ जमीन सेल को दी जानी है. उन्होंने बताया कि चालू वर्ष के सितंबर माह तक 134 एकड़ जमीन सेल को सुपुर्द करने का लक्ष्य गया है.

अंतिम फेज में दी जायेगी 110 एकड़ जमीन

अंतिम फेज में 110 एकड़ जमीन साल के अंत तक सेल को सौंपी जायेगी. श्री अधिकारी ने बताया कि पीपी कोर्ट द्वारा इविक्शन ऑर्डर पारित करने के बाद स्थिति से केंद्रीय कार्यालय को अवगत कराया जा रहा है. वहां से जो निर्देश आयेगा उसका अनुपालन किया जाएगा. केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय ने डोमगढ क्षेत्र की 304 एकड़ जमीन सेल को दी है. पीपी कोर्ट के आदेश के बाद जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन का सहयोग लेकर डोमगढ़ में एफसीआइ की जमीन खाली करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है