Dhanbad News : किसान मड़ुआ की खेती पर ध्यान दें : जिला कृषि पदाधिकारी

Dhanbad News : किसान मड़ुआ की खेती पर ध्यान दें : जिला कृषि पदाधिकारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 29, 2025 6:44 PM

Dhanbad News : मंगलवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में खरीफ फसल पर प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा ने प्रखंड क्षेत्र के सभी कृषक मित्रों व किसानों को खरीफ फसल पर जोर देते हुए उन्नत खेती करने की सलाह दी. उन्होंने किसानों को मड़ुआ की खेती पर जोर देने को कहा. डॉ मिश्रा ने कहा कि विभागीय स्तर पर किसी भी किसान को खेती के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी. कहा कि भूमि संरक्षण विभाग से खेती करने के लिए अनुदानित दर पर कृषि उपकरण और यंत्र देने की योजना है, जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद खान, स्वायल हेल्थ कार्ड योजना के प्रभारी संतोष कुमार तिवारी, लटानी मुखिया मो एनुल हक, जनसेवक टिंकू राम बाउरी, वीरेंद्र भंडारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है