Dhanbad News: संविधान दिवस पर सामने आयी जिला कांग्रेस में गुटबाजी
धनबाद जिला कांग्रेस में संविधान दिवस पर बुधवार को गुटबाजी सामने आयी, जब संगठन के दो गुटों ने अलग-अलग कार्यक्रम किये.
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में मुख्य कार्यक्रम डीआरएम कार्यालय के पास आयोजित हुआ, जबकि अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजू दास ने दूसरे गुट की अगुवायी की. दोनों कार्यक्रमों में संविधान की रक्षा, लोकतंत्र के मूल्यों और बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की विरासत पर जोर दिया गया. हालांकि दोनों गुटों ने कांग्रेस की प्रतिबद्धता और संविधान बचाने की बात कही.
डीआरएम चौक के पास व रणधीर वर्मा चौक पर हुआ कार्यक्रम
संतोष सिंह गुट की ओर से डीआरएम चौक के पास आयोजित कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बर्जेद्र प्रसाद सिंह,मदन महतो, कालीचरण यादव, शमशेर आलम, रवि रंजन, राजेश्वर यादव, अख्तर खान गुड्डू, मनोज यादव, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश राम, रिंकू कुमारी, मो. हारून, प्रदीप पांडेय, संतोष चौधरी, गोपाल कृष्णा चौधरी और मंटू दास शामिल थे. वहीं राजू दास गुट ने रणधीर वर्मा चौक पर कार्यक्रम किया. इसमें शमशेर आलम, राजेश्वर सिंह यादव, रवींद्र वर्मा, राम चौरसिया, संजय जायसवाल, योगेंद्र सिंह योगी, अवधेश पासवान, पिंकू तुरी, वीरेंद्र गुप्ता, राकेश पासवान, महेश शर्मा, कांता पासवान, दीपक यादव, जहीर अंसारी, इम्तियाज अली, रंजीत दास, कैलाश दास और महावीर दास शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
